Sunday, December 20, 2015

आशीर्वचन


आयु द्रोणसुते श्रीयं दशरथे शत्रुक्षयं राघवे
ऐश्वर्यं नहुषे गतिश्च पवने मानञ्च दुर्योधने ।।
दानं सूर्यसुते बलं हलधरे सत्यं च कुन्तीसुते
विज्ञानं विदुरे भवतु भवतां कीर्तिश्च नारायणे ।। 


श्री कृष्णं  कुशलं  करोतु भवतां  दाता प्रजानां सुखं
निर्विघ्नं   गणनायकं    प्रतिदिनं   भानुप्रतापोदयं
शम्भोस्ते  धनधान्य   कीर्तिमतुलां  दुर्गारिनाशन्सदा
गङ्गास्ते खलु पाप हानि सुदिनं लक्ष्मी सदा तिष्ठतो ।।

मन्त्रार्था सफ़ला सन्तु पूर्णा सन्तु मनोरथा
शत्रूणां  बुद्धिनाशस्तु  मित्राणां  उदयेस्त्वाः ।।

श्रीर्वर्चस्वमायुष्यमारोग्यं मा विधाचोभमान मह्यते , धनं धान्यं पशुं बहु पुत्र लाभं शत संवत्सरं दीर्घमायुः ।।


स्वस्तिरस्तु कुशलमस्तु चिरायुरस्तु ।।



हमारे ब्राह्मणों से पूजन हवन अनुष्ठान रुद्राभिषेक इत्यादि स्वयं के लिए अथवा अपने प्रियजनों के लिए करवाने के लिए निम्नलिखित जानकारी दें ।
(यदि आप स्वयं उपस्थित हो सकें तो अधिक उत्तम है ।
यदि किसी कारण स्वयं उपस्थित न हो सके तो निम्नलिखित जानकारी दें ।)
1, आपका पता - मकान न०, गली न०, मोहल्ला,शहर, ज़िला, राज्य आदि । (आपको प्रसाद इसी पते पर भिजवाया जाएगा)
2, आपका गोत्र ।
3, आपका नाम तथा आपके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम ।
4, आपका whatsapp नम्बर ।
5, आपकी जन्म कुंडली या जन्म समय, जन्म तारीख, जन्म स्थान ।
6, आपकी फोटो ।


हमारा संपर्क सूत्र –     9464532794                7888548882

1 comment:

  1. संस्कृत भाषा अपनी शुद्धता के लिये जानी जाती है। कोई भी पोस्ट करने से पूर्व उसे बहुत अच्छे से सम्पादित करते हुए जांच लेना चाहिए। आपकी पोस्ट में भाषागत अशुद्धियाँ हैं ।

    ReplyDelete