Sunday, December 27, 2015

जन्म दिवस पर विशेष क्या करें

अमूमन देखा जाता है कि सभी लोग जन्म दिन के दिन को त्यौहार कि तरह मानते हैं लेकिन सबसे जरुरी काम जो उनको करना चाहिए वो नहीं करते हैं । 
जन्म दिन के दिन हमारी जन्म कुंडली के ग्रहों के प्रभाव में भी बड़ा बदलाव आता है । जिसको हम वर्षफल कि गणना करके जान सकते हैं । 
हमारे बुजुर्ग प्रायः जन्म दिन के दिन नवग्रह पूजन करके ही शुरुआत किया करते थे । सामर्थ्य अनुसार नवग्रह पूजन के साथ हवं भी किया जाता था ।
वर्षफल पूजन का अपना ही अलग महत्व है ।
जन्म दिन में किये गए पूजन से जिन अनिष्ट ग्रहों का हमे ज्ञान नहीं भी हो वे भी हमारे अनुकूल फल देते हैं 
और जन्म दिन के दिन अपने हाथ से यथा शक्ति दान भी करना चाहिए 
नवग्रह का पूजन व् हवन करने से हमारे ग्रह  तो सही दिशा में आते ही हैं लेकिन साथ साथ हमारे संस्कार भी जीवित रहते हैं 
हमारे बच्चों को हमारी संस्कृति से जुड़े रहने का अवसर मिलता है 
घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है 
दशा अन्तर्दशा या गोचर  में कोई अनिष्ट ग्रह चल रहा हो तो उसका निवारण होता है 
और परमात्मा के आशीर्वाद के साथ जन्मदिन सफल हो जाता है 

हम तो अपने जन्मदिन को पूजन के बिना अधूरा ही मानते हैं 

यदि आपका जन्म दिन आने वाला है तो अपने नज़दीकी वैदिक आचार्य जी से जन्म दिन पूजन अवश्य करायें 
.


No comments:

Post a Comment