Friday, December 20, 2019

Agni Vaas 2020-21


अग्नि वास देखने की विधि
सबसे पहले गणना के लिए ध्यान रखना है कि रविवार को 1 तथा शनिवार को 7 संख्या मानकर वार गिने जायेंगे |
शुक्लपक्ष प्रतिपदा तिथि को 1 तथा अमावस्या को 30 मानकर गणना होगी |

जिस दिन हवन करना हो उसी दिन की तिथि एवं वार की संख्या जोड़कर जो संख्या प्राप्त होगी उसमे 1(+) जोड़ें ,


तत्पश्चात 4 से भाग(divide) करें




यदि कुछ भी शेष न रहे अर्थात संख्या पूरी भाग हो जाये तो अग्नि का वास पृथ्वी पर जाने |
यदि 3 शेष बचे तो भी अग्नि का वास पृथ्वी पर जाने |
यदि 1 शेष बचे तो अग्नि का वास आकाश में जाने |
यदि 2 शेष बचे तो अग्नि वास पाताल में जाने |

यदि अग्नि वास पृथ्वी पर है तो सुखकारक
यदि आकाश में है तो प्राण हानिकारक
यदि पाताल में है तो धनहानि कारक होता है




कब अग्निवास का विचार नही किया जाता - 

"विवाह यात्रा व्रत गोचरेषु चूडोपविते ग्रहणे युगादौ ;
दुर्ग विधाने च सुत प्रसूतौ ,
नैव अग्निचक्रम परिचिन्तनीयम ;
ग्रहणोद्वाह गण्डान्ते तथा दुर्गोत्सवेऽपि च ;
तदाऽग्नि चक्रं नावलोक्यं ग्रहशान्तौ विचारयेत् ।"

विवाह यात्रा व्रत परिपालन मे गोचर ग्रहों के शुभाशुभ फल जानने मे उपनयन - मुण्डन - ग्रहणकाल युगादि तिथि मे दुर्ग की संरचना मे पुत्रोत्पत्ति काल मे विवाह मे ग्रह व गण्ड आदि की शान्ति मे दुर्गा उत्सव मे तथा नित्य नैमित्तिक कार्य मे - अग्निवास का विचार नही किया जाता है ।।


हमारे ब्राह्मणों से पूजन हवन अनुष्ठान रुद्राभिषेक इत्यादि स्वयं के लिए अथवा अपने प्रियजनों के लिए करवाने के लिए निम्नलिखित जानकारी दें ।
(यदि आप स्वयं उपस्थित हो सकें तो अधिक उत्तम है ।
यदि किसी कारण स्वयं उपस्थित न हो सके तो निम्नलिखित जानकारी दें ।)
1, आपका पता - मकान न०, गली न०, मोहल्ला,शहर, ज़िला, राज्य आदि । (आपको प्रसाद इसी पते पर भिजवाया जाएगा)
2, आपका गोत्र ।
3, आपका नाम तथा आपके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम ।
4, आपका whatsapp नम्बर ।
5, आपकी जन्म कुंडली या जन्म समय, जन्म तारीख, जन्म स्थान ।
6, आपकी फोटो ।


हमारा संपर्क सूत्र –         9464532794            7888548882
2019-20 वर्ष का अग्नि वास देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
2018-19 वर्ष का अग्नि वास देखने के लिए यहाँ क्लिक करें






शिव वास देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Providing Best Astrology Services by Best Astrologers in Patiala, Chandigarh.
Best Pooja Path Service according to Vedic Rituals.
Contact for Marriage Fere and any type of Poojan Hawan etc.
Rudrabhishek, Kaalsarp Shanti, Gandmool shanti, Grah Pravesh, Shop Inaugration
Providing Bhagwat Katha Service and Shiv Puran Katha Service also.




11 comments:

  1. Agniwas suklpakcha ka uplod chaitr

    ReplyDelete
  2. Can you please update agni vas and shiv vas for 2021-22

    ReplyDelete
  3. May wa June ka upload kriye guru ji..

    ReplyDelete
  4. जुन 2021 के अग्निवास दिन बताये

    ReplyDelete
  5. Please upload a Chart of Agni Vaas from July to December 2021 for general public as you have done earlier for 2020. It will be very nice of you.
    You are doing much more better for the general public.
    Vijay

    ReplyDelete
  6. Agni vas aur shiv vas 2021-22 kaise mil sakta hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. समय मिलने पर डाल दिया जाएगा । धन्यवाद

      Delete
  7. क्या ग्रह प्रवेश में होने बाले हवन मे अग्नि बास का ध्यान रखना चाहिए

    ReplyDelete