सबसे पहले गणना के लिए ध्यान रखना है कि रविवार को 1 तथा शनिवार को 7 संख्या मानकर वार गिने जायेंगे |
शुक्लपक्ष प्रतिपदा तिथि को 1 तथा अमावस्या को 30 मानकर गणना होगी |
जिस दिन हवन करना हो उसी दिन की तिथि एवं वार की संख्या जोड़कर जो संख्या प्राप्त होगी उसमे 1(+) जोड़ें ,
तत्पश्चात 4 से भाग(divide) करें
यदि कुछ भी शेष न रहे अर्थात संख्या पूरी भाग हो जाये तो अग्नि का वास पृथ्वी पर जाने |
यदि 3 शेष बचे तो भी अग्नि का वास पृथ्वी पर जाने |
यदि 1 शेष बचे तो अग्नि का वास आकाश में जाने |
यदि 2 शेष बचे तो अग्नि वास पाताल में जाने |
यदि अग्नि वास पृथ्वी पर है तो सुखकारक
यदि आकाश में है तो प्राण हानिकारक
यदि पाताल में है तो धनहानि कारक होता है
कब अग्निवास का विचार नही किया जाता -
"विवाह
यात्रा व्रत गोचरेषु , चूडोपविते ग्रहणे युगादौ ;
दुर्ग विधाने च सुत प्रसूतौ ,
नैव अग्निचक्रम परिचिन्तनीयम ;
ग्रहणोद्वाह गण्डान्ते तथा दुर्गोत्सवेऽपि च ;
तदाऽग्नि चक्रं नावलोक्यं ग्रहशान्तौ विचारयेत् ।"
विवाह , यात्रा , व्रत परिपालन मे गोचर ग्रहों के शुभाशुभ फल जानने मे , उपनयन - मुण्डन - ग्रहणकाल , युगादि तिथि मे , दुर्ग की संरचना मे , पुत्रोत्पत्ति काल मे , विवाह मे , ग्रह व गण्ड आदि की शान्ति
मे , दुर्गा उत्सव मे तथा नित्य
नैमित्तिक कार्य मे - अग्निवास का विचार नही किया जाता है ।।
हमारे ब्राह्मणों से पूजन हवन अनुष्ठान
रुद्राभिषेक इत्यादि स्वयं के लिए अथवा अपने प्रियजनों के लिए करवाने के लिए
निम्नलिखित जानकारी दें ।
(यदि आप स्वयं उपस्थित हो सकें तो अधिक उत्तम है ।
यदि किसी कारण स्वयं उपस्थित न हो सके
तो निम्नलिखित जानकारी दें ।)
1, आपका पता - मकान न०,
गली न०, मोहल्ला,शहर, ज़िला, राज्य
आदि । (आपको प्रसाद इसी पते पर भिजवाया जाएगा)
2, आपका गोत्र ।
3, आपका नाम तथा आपके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम ।
4, आपका whatsapp नम्बर ।
5, आपकी जन्म कुंडली या जन्म समय, जन्म
तारीख, जन्म स्थान ।
6, आपकी फोटो ।
2019-20 वर्ष का अग्नि वास देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
2020-21 वर्ष का अग्नि वास देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
केवल तिथि पक्ष एवं वार से किसी भी दिन का अग्नि वास देखने की सरलतम विधि के लिए यहाँ क्लिक करें
Mujhe samajh nhi aaya is chart me agni vaas
ReplyDeleteKya samajh nahi aaya apko
DeleteNice information thank you sir
ReplyDeleteDhanyavad ji
DeleteV nice 👍🏻
DeleteBahut accha .dhnywadji
ReplyDeleteIf Shukla pratipada is on sunday, adding 1+1+1will be 3. How to divide by 4 ? In such cases what remainder to be understood. .
ReplyDeletein such cases the remainder is zero. Please try to calculate manually without calculater for accurate remainders.
Deletebecause it will be divided with 0.75 and remainder comes zero.
Thank You for your question, it will help others also.
जय श्री कृष्णा।मुझे अग्निवास तो समझ में आ गया लेकिन आहुति किस देवता के मुख में जाएगी इसका मूल स्वामी को होगा।इसकी जानकारी कैसे प्राप्त होगी।
Deleteजल्दी ही पोस्ट किया जाएगा ।
DeleteAgnivas in month of December
ReplyDelete