अग्नि वास देखने की विधि
सबसे पहले गणना के लिए
ध्यान रखना है कि रविवार को 1 तथा शनिवार को 7 संख्या मानकर वार गिने जायेंगे |
शुक्लपक्ष प्रतिपदा तिथि को
1 तथा अमावस्या को 30 मानकर गणना होगी |
जिस दिन हवन करना हो उसी
दिन की तिथि एवं वार की संख्या जोड़कर जो संख्या प्राप्त होगी उसमे 1(+) जोड़ें ,
तत्पश्चात 4 से भाग(divide)
करें
यदि कुछ भी शेष न रहे
अर्थात संख्या पूरी भाग हो जाये तो अग्नि का वास पृथ्वी पर जाने |
यदि 3 शेष बचे तो भी अग्नि
का वास पृथ्वी पर जाने |
यदि 1 शेष बचे तो अग्नि का
वास आकाश में जाने |
यदि 2 शेष बचे तो अग्नि वास
पाताल में जाने |
यदि अग्नि वास पृथ्वी पर है
तो सुखकारक
यदि आकाश में है तो प्राण
हानिकारक
यदि पाताल में है तो धनहानि
कारक होता है
कब अग्निवास का विचार नही किया जाता -
"विवाह
यात्रा व्रत गोचरेषु , चूडोपविते ग्रहणे युगादौ ;
दुर्ग विधाने च सुत प्रसूतौ ,
नैव अग्निचक्रम परिचिन्तनीयम ;
ग्रहणोद्वाह गण्डान्ते तथा दुर्गोत्सवेऽपि च ;
तदाऽग्नि चक्रं नावलोक्यं ग्रहशान्तौ विचारयेत् ।"
विवाह , यात्रा , व्रत परिपालन मे गोचर ग्रहों के शुभाशुभ फल जानने मे , उपनयन - मुण्डन - ग्रहणकाल , युगादि तिथि मे , दुर्ग की संरचना मे , पुत्रोत्पत्ति काल मे , विवाह मे , ग्रह व गण्ड आदि की शान्ति
मे , दुर्गा उत्सव मे तथा नित्य
नैमित्तिक कार्य मे - अग्निवास का विचार नही किया जाता है ।।
हमारे ब्राह्मणों से पूजन हवन अनुष्ठान
रुद्राभिषेक इत्यादि स्वयं के लिए अथवा अपने प्रियजनों के लिए करवाने के लिए
निम्नलिखित जानकारी दें ।
(यदि आप स्वयं उपस्थित हो सकें तो अधिक उत्तम है ।
यदि किसी कारण स्वयं उपस्थित न हो सके
तो निम्नलिखित जानकारी दें ।)
1, आपका पता - मकान न०,
गली न०, मोहल्ला,शहर, ज़िला, राज्य
आदि । (आपको प्रसाद इसी पते पर भिजवाया जाएगा)
2, आपका गोत्र ।
3, आपका नाम तथा आपके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम ।
4, आपका whatsapp नम्बर ।
5, आपकी जन्म कुंडली या जन्म समय, जन्म
तारीख, जन्म स्थान ।
6, आपकी फोटो ।
2018-19 वर्ष का अग्नि वास देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
2020-21 वर्ष का अग्नि वास देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
मार्च 2021 के अग्नि वास के लिए यहाँ क्लिक करें ।
Best Pooja Path Service according to Vedic Rituals.
Contact for Marriage Fere and any type of Poojan Hawan etc.
Providing Bhagwat Katha Service and Shiv Puran Katha Service also.
Thank you very much sir. Pranam. It is highly informative and easier to know
ReplyDeleteWelcome
Deletekripya 20/21 kaa agnivas apki info se bohot madad hogi bahut bahut dhanyawad
Deleteupar link diya gaya hai 20-21 ke liye. dhanyavad
ReplyDeleteGood, semwal ji aap kanha nivaas karte ho ?
ReplyDeletePunjab
Deleteजय श्री कृष्णा। मुझे आपकी मदद से अग्निवास की जानकारी तो प्राप्त हो गयी है।लेकिन आहुति किस देवता के मुख में जाएगी इसका मुख्य स्वामी को होगा इसकी जानकारी प्राप्त नही हुई है।कृपया आप मेरा मार्गदर्शन करें।
ReplyDelete