Wednesday, January 19, 2022

Agni Vaas For September 2022

 

अग्नि वास देखने की विधि

सबसे पहले गणना के लिए ध्यान रखना है कि रविवार को 1 तथा शनिवार को 7 संख्या मानकर वार गिने जायेंगे |

शुक्लपक्ष प्रतिपदा तिथि को 1 तथा अमावस्या को 30 मानकर गणना होगी |


 

जिस दिन हवन करना हो उसी दिन की तिथि एवं वार की संख्या जोड़कर जो संख्या प्राप्त होगी उसमे 1(+) जोड़ें ,

 

तत्पश्चात 4 से भाग(divide) करें

 




 



 

यदि कुछ भी शेष न रहे अर्थात संख्या पूरी भाग हो जाये तो अग्नि का वास पृथ्वी पर जाने |

यदि 3 शेष बचे तो भी अग्नि का वास पृथ्वी पर जाने |

यदि 1 शेष बचे तो अग्नि का वास आकाश में जाने |

यदि 2 शेष बचे तो अग्नि वास पाताल में जाने |

 

यदि अग्नि वास पृथ्वी पर है तो सुखकारक

यदि आकाश में है तो प्राण हानिकारक

यदि पाताल में है तो धनहानि कारक होता है

Scan This Code To Pay With Any Payment App

 

 


or 

Phonepe - 9464532794@ybl


Paytm - 9464532794@paytm


Bhim - 9464532794@upi


Google Pay - sushil.semwal87@oksbi
9464532794

 

कृपया अपने सामर्थ्य अनुसार आर्थिक अनुदान उपरोक्त अनलाइन माध्यम के जरिए करें  
ताकि हम समय समय पर ब्लॉग अपडेट कर सकें 
एवं ब्लॉग में ओर ज्यादा मेहनत के साथ अन्य प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जा सके 
धन्यवाद 



-------------------

 


 

कब अग्निवास का विचार नही किया जाता - 

 

"विवाह यात्रा व्रत गोचरेषु चूडोपविते ग्रहणे युगादौ ;

दुर्ग विधाने च सुत प्रसूतौ ,

नैव अग्निचक्रम परिचिन्तनीयम ;

ग्रहणोद्वाह गण्डान्ते तथा दुर्गोत्सवेऽपि च ;

तदाऽग्नि चक्रं नावलोक्यं ग्रहशान्तौ विचारयेत् ।"

 

विवाह यात्रा व्रत परिपालन मे गोचर ग्रहों के शुभाशुभ फल जानने मे उपनयन - मुण्डन - ग्रहणकाल युगादि तिथि मे दुर्ग की संरचना मे पुत्रोत्पत्ति काल मे विवाह मे ग्रह व गण्ड आदि की शान्ति मे दुर्गा उत्सव मे तथा नित्य नैमित्तिक कार्य मे - अग्निवास का विचार नही किया जाता है ।।

 

 

हमारे ब्राह्मणों से पूजन हवन अनुष्ठान रुद्राभिषेक इत्यादि स्वयं के लिए अथवा अपने प्रियजनों के लिए करवाने के लिए निम्नलिखित जानकारी दें ।

(यदि आप स्वयं उपस्थित हो सकें तो अधिक उत्तम है ।

यदि किसी कारण स्वयं उपस्थित न हो सके तो निम्नलिखित जानकारी दें ।)

1, आपका पता - मकान न०गली न०मोहल्ला,शहरज़िलाराज्य आदि । (आपको प्रसाद इसी पते पर भिजवाया जाएगा)

2, आपका गोत्र ।

3, आपका नाम तथा आपके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम ।

4, आपका whatsapp नम्बर ।

5, आपकी जन्म कुंडली या जन्म समयजन्म तारीखजन्म स्थान ।

6, आपकी फोटो ।

 

 

 

हमारा संपर्क सूत्र –         9464532794            7888548882

 

 अप्रैल 2022 के अग्नि वास के लिए यहाँ क्लिक करें ।

मई 2022 के अग्नि वास के लिए यहाँ क्लिक करें ।

जून 2022 के अग्नि वास के लिए यहाँ क्लिक करें 

जुलाई 2022 के अग्नि वास के लिए यहाँ क्लिक करें 

अगस्त 2022 के अग्नि वास के लिए यहाँ क्लिक करें 

सितम्बर 2022 के अग्नि वास के लिए यहाँ क्लिक करें 

अक्टूबर 2022 के अग्नि वास के लिए यहाँ क्लिक करें 

नवम्बर 2022 के अग्नि वास के लिए यहाँ क्लिक करें 

दिसम्बर 2022 के अग्नि वास के लिए यहाँ क्लिक करें 

जनवरी 2023 के अग्नि वास के लिए यहाँ क्लिक करें 

फरवरी 2023 के अग्नि वास के लिए यहाँ क्लिक करें 

मार्च 2023 के अग्नि वास के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

केवल तिथि पक्ष एवं वार से किसी भी दिन का अग्नि वास देखने की सरलतम विधि के लिए यहाँ क्लिक करें

 

शिव वास देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Providing Best Astrology Services by Best Astrologers in Patiala, Chandigarh.

Best Pooja Path Service according to Vedic Rituals.

Contact for Marriage Fere and any type of Poojan Hawan etc.

Rudrabhishek, Kaalsarp Shanti, Gandmool shanti, Grah Pravesh, Shop Inaugration

Providing Bhagwat Katha Service and Shiv Puran Katha Service also.

 

No comments:

Post a Comment