तिथि संख्या के स्थान मे उस दिन की तिथि कि संख्या भरें , जिस दिन का अग्नि वास जानना हो ।
वार संख्या के स्थान मे उस दिन के वार कि संख्या भरें जिस दिन का अग्नि वास जानना हो ।
सबसे पहले गणना के लिए
ध्यान रखना है कि रविवार को 1
तथा शनिवार को 7 संख्या
मानकर वार गिने जायेंगे |
शुक्लपक्ष प्रतिपदा तिथि को
1 तथा अमावस्या को 30
मानकर गणना होगी |
or
Phonepe - 9464532794@ybl
Paytm -
9464532794@paytm
Bhim -
9464532794@upi
Google
Pay - sushil.semwal87@oksbi
9464532794
कृपया अपने सामर्थ्य अनुसार आर्थिक अनुदान उपरोक्त
अनलाइन माध्यम के जरिए करें
ताकि हम समय समय पर ब्लॉग
अपडेट कर सकें
एवं ब्लॉग में ओर ज्यादा
मेहनत के साथ अन्य प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जा सके
धन्यवाद
कब अग्निवास का विचार नही किया जाता -
"विवाह यात्रा व्रत गोचरेषु , चूडोपविते ग्रहणे युगादौ ;
दुर्ग विधाने च सुत प्रसूतौ ,
नैव अग्निचक्रम परिचिन्तनीयम ;
ग्रहणोद्वाह गण्डान्ते तथा दुर्गोत्सवेऽपि च ;
तदाऽग्नि चक्रं नावलोक्यं ग्रहशान्तौ विचारयेत् ।"
विवाह , यात्रा , व्रत परिपालन मे गोचर ग्रहों के शुभाशुभ फल जानने मे , उपनयन - मुण्डन - ग्रहणकाल , युगादि तिथि मे , दुर्ग की संरचना मे , पुत्रोत्पत्ति काल मे , विवाह मे , ग्रह व गण्ड आदि की शान्ति मे , दुर्गा उत्सव मे तथा नित्य नैमित्तिक कार्य मे - अग्निवास का विचार नही किया जाता है ।।
हमारे ब्राह्मणों से पूजन हवन अनुष्ठान रुद्राभिषेक इत्यादि स्वयं के लिए अथवा अपने प्रियजनों के लिए करवाने के लिए निम्नलिखित जानकारी दें ।
(यदि आप स्वयं उपस्थित हो सकें तो अधिक उत्तम है ।
यदि किसी कारण स्वयं उपस्थित न हो सके तो निम्नलिखित जानकारी दें ।)
1, आपका पता - मकान न०, गली न०, मोहल्ला,शहर, ज़िला, राज्य आदि । (आपको प्रसाद इसी पते पर भिजवाया जाएगा)
2, आपका गोत्र ।
3, आपका नाम तथा आपके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम ।
4, आपका whatsapp नम्बर ।
5, आपकी जन्म कुंडली या जन्म समय, जन्म तारीख, जन्म स्थान ।
6, आपकी फोटो ।
हमारा संपर्क सूत्र – 9464532794 7888548882
Very informative blog . Plz keep writing like this information
ReplyDeleteधन्यवाद जी
ReplyDelete