Sunday, April 12, 2020

पांच वस्तु ऐसी हे ,जो अपवित्र होते हुए भी पवित्र है....



 उच्छिष्टं शिवनिर्माल्यं
                                वमनं शवकर्पटम् ।
  काकविष्टा ते पञ्चैते
                         पवित्राति मनोहरा॥ 

1. उच्छिष्ट -  गाय का दूध : -  
       गाय का दूध पहले उसका बछडा
पीकर उच्छिष्ट करता है। फिर भी वह पवित्र ओर शिव पर चढता है ।

2. शिव निर्माल्यं - गंगा का जल : -
      
गंगा जी का अवतरण स्वर्ग से सीधी शिव जी के मस्तक पे आई नियमानुसार शिव जी पर चढायी हुइ हर चीज़ निर्माल्य है पर गंगाजल पवित्र है 

3. वमनम् - उल्टी - शहद : -
      
मधुमख्खी जब फूलो का रस लेके अपने छत्ते  पे आती है , तब वो अपने मुख से उसे निकालती है  जिससे शहद बनता है, जो पवित्र कार्यो मे लिया जाता है  

4. शव कर्पटम् - रेशमी वस्त्र : -
      
धार्मिक कार्यो को संपादित करने के लिये पवित्रता की आवश्यकता रहती है , रेशमी वस्त्र को पवित्र माना गया है , पर रेशम को बनाने के लिये रेशमी किडें को उबलते पानी मे डाला जाता है ,ओर उसकी मौत हो जाती है उसके बाद रेशम मिलता है तो हुआ शव कर्पट फिर भी पवित्र है ।

5. काक विष्टा - कौए का मल : - 
  
कौवा पीपल वगेरे पेडो के फल खाता है, ओर उन पेडो के बीज अपनी विष्टा मे इधर उधर छोड देता है, जिसमें से पेड़ो की उत्पत्ति होती है, आपने देखा होगा की कही भी पीपल के पेड उगते नहि हे बल्कि पीपल काक विष्टा से उगता है, फिर भी पवित्र है ।

***************************************************


ज्योतिष (गणित, फलित, प्रश्न एवं सिद्धांत), कुण्डली मिलान, मुहूर्त्त, होरा, कर्मकाण्ड, श्री राम कथा, श्रीमद्भागवत महापुराण कथा, श्री शिवपुराण कथा, रुद्राभिषेक, सुन्दरकाण्ड, कालसर्प शांति, महामृत्युंजय जप, दुर्गा पाठ, बगुलामुखी अनुष्ठान, नवग्रह शांति, विवाह, गृह प्रवेश, हवन यज्ञ इत्यादि वैदिक नियमानुसार कराने के लिए संपर्क करें ।

हमारे ब्राह्मणों से पूजा पाठ  हवन अनुष्ठान रुद्राभिषेक इत्यादि स्वयं के लिए अथवा अपने प्रियजनों के लिए करवाने के लिए निम्नलिखित जानकारी दें ।
(यदि आप खुद उपस्थित हो सकें तो अधिक उत्तम है ।
यदि किसी कारण स्वयं उपस्थित न हो सके तो निम्नलिखित जानकारी दें ।)
1. आपका पता - मकान न०, गली न०, मोहल्ला,शहर, ज़िला, राज्य आदि । (आपको प्रसाद इसी पते पर भिजवाया जाएगा)
2. आपका गोत्र ।
3. आपका नाम तथा आपके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम ।
4. आपका whatsapp नम्बर ।
5. आपकी जन्म कुंडली या जन्मसमय, जन्म तारीख, जन्म स्थान ।
6. आपकी फोटो ।
7. आपको अनुष्ठान का विडियो भी भेजा जायेगा 

हमारा संपर्क सूत्र :  +919464532794    +917888548882

No comments:

Post a Comment