Thursday, July 16, 2020

विवाह की बढ़ती उम्र पर खामोशी क्यों...?

Add caption


28-32 साल की युवक युवतियां बैठे हैं कुंवारे, फिर मौन क्यों हैं समाज के कर्ता-धर्ता

कुंवारे बैठे लड़के-लड़कियों की एक गंभीर समस्या आज सामान्य रुप से सभी समाजों में उभर के सामने आ रही हैं । इसमें उम्र तो एक कारण हैं ही मगर समस्या अब इससे भी कहीं आगे बढ़ गई हैं , क्योंकि 30 से 35 साल तक की लड़कियां भी कुंवारी बैठी हुई हैं । इससे स्पष्ट हैं कि इस समस्या का उम्र ही एकमात्र कारण नहीं बचा हैं ।