जब मंगल ग्रह जन्म कुण्डली में 1,4,7,8,12th भाव में
हो तो मांगलिक दोष कहा जाता है ।
ये योग कई प्रकार से काम करता है, मंगल कोन सी राशी का होकर
कोन से भाव में है ये देखने पर ही स्पष्ट हो पाता है कि मांगलिक दोष सक्रिय है या
नहीं ।
कुछ परिस्थितियों में मांगलिक दोष की शांति का उपाय भी किया जा सकता है तथा कुछ में केवल मांगलिक कुण्डली वाले से शादी ही इसका उपाय है
jai ho
ReplyDelete